बहरोड़ में सरकारी भांग पत्ती की दुकान सहित अन्य जगहों पर हो रही मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर ट्रक यूनियन के पीछे सरकारी भांग पत्ती के ठेके पर मादक पदार्थों की बिक्री होने की जानकारी प्राप्त हुई थी।
जिस पर दोनों ही विभागों के अधिकारियों ने सरकारी भांग पत्ती के ठेके पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि नियमानुसार सरकारी भांग पत्ती की दुकान पर सिर्फ भांग की ही बिक्री की जा सकती है। लेकिन बहरोड़ में भांग पत्ती के सरकारी ठेके पर भांग की आड़ में गांजा की बिक्री की जा रही थी। जिस पर ठेके पर दबिश देकर दो सौ से अधिक प्लास्टिक की पुड़िया मे एक से डेढ किलो गांजा जब्त किया है।
पत्रिका ने उठाया था प्रमुखता से मुद्दा
राजस्थान पत्रिका ने मंगलवार को बिना ख़ौफ़ के युवाओ को उपलब्ध करवा रहे प्रतिबंधित मादक पदार्थ, भांग पत्ती के सरकारी ठेके पर खुलेआम बिक रहा गांजा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस व आबकारी अधिकारियों ने भांग पत्ती के ठेके पर दबिश देकर गांजा बरामद किया है।
वहीं, भांग पत्ती की दुकान पर भांग की आड़ में गांजा बिक्री कर रहा था। जोकि पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों को देख कर मौके से भाग निकला। कार्रवाई के दौरान डीएसपी कृतिका यादव, आबकारी सीओ कुलभूषण मिश्रा, आबकारी निरीक्षक प्रियंका मीणा, कोतवाली थानाधिकारी महेश तिवाड़ी सहित आबकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा के सांग्स का चला जादू… झूम उठे शहरवासी