नारायणपुर कस्बे के अलवर रोड़ पर स्थित इच्छापूर्ति श्री तिरुपति बालाजी मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले 611 महिलाओं ने सिर पर आस्था का कलश रख कर कलशयात्रा निकाली। कलशयात्रा पुरुषोतमदास महाराज मंदिर से शुरू हुई। कलशयात्रा को बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत एवं जनार्दनदास महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला सिर पर आस्था का कलश रख कर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित इच्छापूर्ति श्री तिरुपति बालाजी मंदिर पैदल चलकर पहुंची।
कलशयात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया प्याऊ लगाई गई। आयोजक किशोरी लाल रामावत ने बतया कि कथावाचक सुदर्शनाचार्य द्वारा कथा सुनाई।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कलशयात्रा के दौरान मौजूद रही। इच्छापूर्ति श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में 2 मार्च को तिरुपति बालाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। मूर्ति स्थापना के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन होगा।
क्षेत्र का यह सबसे बड़ा और इच्छापूर्ति श्री तिरुपति बालाजी का पहला मंदिर होगा। कथा दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक होगी।इस मौके पर नारायणपुर नगरपालिका चेयरमैन पुत्र भवानीशंकर सैनी, भागीरथ सैनी, रोहिताश सैनी, महावीर शर्मा, जलेसिंह मीणा, गिर्राज प्रसाद सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
यह भी पढ़ें:
VIDEO: शिक्षा ही समाज और परिवार का आभूषण, 26 गांव की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान