राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोठिनारायणपुर में माचाडी स्थित रैणी चौराहे पर बजरी से भरे ट्रैक्टर ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मलावली गांव निवासी रीना मीना पुत्री राकेश मीना घायल हो गई। घायल को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। इसके बाद चिकित्सकों ने घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने बजरी से भरे ट्रैक्टर के पहियों की हवा निकाल दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन बजरी माफिया अवैध रूप से बजरी का दोहन करते है और तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते है। वही पुलिस ने समझाईश कर बजरी से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर चालक की तलाश में जुट गई है।