22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: व्यापारियों पर खुद का पुराना गेहूं तुलवाने का आरोप, विधायक पहुंचे मौके पर 

कृषि उपज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद में किसानों की आड़ में व्यापारियों की ओर से अपना पुराना माल तुलवाने व किसानों से पल्लेदारी की राशि के अलावा 13 रुपए अलग से लिए जाने की शिकायत के बाद हंगामा हो गया।

Google source verification

कृषि उपज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद में किसानों की आड़ में व्यापारियों की ओर से अपना पुराना माल तुलवाने व किसानों से पल्लेदारी की राशि के अलावा 13 रुपए अलग से लिए जाने की शिकायत के बाद हंगामा हो गया। मामले की शिकायत पर विधायक रमेश खींची ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर तुल रहे माल के विषय में जानकारी की तो नियुक्त क्वालिटी इंस्पेक्टर कोई जवाब नहीं दे पाए।

इस बार गेहूं की सरकारी खरीद व्यापारियों के माध्यम से की जा रही है। इसमें किसानों की ओर से व्यापारियों के पास माल लाकर उसकी तुलाई कराई जाती है, जिसमें व्यापारी को आढ़त मिल जाती है। इस मामले में व्यापारियों ने किसानों का माल कम दाम में खरीद कर उसे गिरदावरी एवं रजिस्ट्रेशन लेकर तुलाई करवाई जा रही है। आरोप है कि इसकी आड़ में वे स्वयं का माल भी तुलवा रहे हैं। वहीं एक कट्टे पर 10 रुपए पल्लेदारी के अतिरिक्त, 13 रुपए क्वालिटी इंस्पेक्टर के नाम पर लिए जा रहे हैं।

विधायक ने किया निरीक्षण

विधायक रमेश खींची ने बताया कि किसानों की ओर से कट्टे पर अलग से रुपए लेने एवं व्यापारियों का माल तुलने की शिकायत पर निरीक्षण किया। प्रशासक एवं मंडी समिति सचिव को बुलाकर इसमें जांच करने को कहा है। विधायक ने मौके पर पुलिस को किसानों के माल की आड़ में तुल रहे व्यापारी के माल को जब्त करने के लिए कहा लेकिन बाद में जांच होने तक जब्त नहीं करने को कह दिया। व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने क्वालिटी इंस्पेक्टर को मौके पर फटकार लगाई। प्रशासक एवं एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल ने इस प्रकरण में जांच कर आगे कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: शहर में 3 जगह फूड स्ट्रीट बनाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी