दुर्गा पूजा पंडाल के सामने डांस करते-करते गिरा युवक, मौके पर ही तोड़ दिया दम
यूपी के अंबेडकरनगर जिले में एक अजीब हादसा हुआ है। यहां एक युवक दुर्गा पूजा पंडाल के सामने डांस कर रहा था। अपने दोस्तों के साथ डांस करते-करते ही अचानक वह गिर गया। उसे उठाने के प्रयास हुए लेकिन वह नहीं उठा। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम मुलायम राजभर बताया जा रहा है। वह अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर गांव का रहने वाला है।