Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Chhattisgarh: बच्ची की बेरहमी से पिटाई, पिता के सामने ही पाइप से जमकर पीटा, देखें Video

Crime News: अंबिकापुर जिले में एक दबंग महिला का वीडियो का जमकर वायरल हो रहा है। जहां महिला बेरहमी के साथ बच्ची की पिटाई करती नजर आ रही है। वहीं पिता बच्ची को नहीं मारने की गुहार लगा रहा है।

Google source verification

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक दबंग महिला का वीडियो का जमकर वायरल हो रहा है। जहां महिला पाइप से एक बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर रही है। वहीँ पिता अपनी बेटी को छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन वो मारपीट करती दिख रही। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र के मठपारा बस्ती का है।

आरोप है कि, प्रीति सिंह उर्फ जरही गांजा बेचती है। कई बच्चों को अपने पास बंधक बनाकर उनसे भी गांजा बेचवाती है। इस मामले में एडिशनल एसपी ने कहा कि, महिला के खिलाफ FIR दर्ज किया जाएगा।

वायरल हुआ Video

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची का मारपीट का वीडियो मणिपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौक दर्रीपारा का बताया जा रहा है। जिसमे महिला बच्ची की पिटाई करते हुए उसे घसीटते हुए नजर आ रही है। वहीं बच्ची का पिता उससे नहीं मारने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में महिला एक- दो युवकों को भी मारते हुए नजर आ रही है।

मोहल्ले के लोग खाते हैं खौफ

मठपारा स्थानीय लोगों को कहना है कि, प्रीति सिंह का पूरे इलाके में आतंक है। पुलिस कर्मियों की भी जानकारी में है कि वो गांजे का कारोबार करती है, लेकिन उस पर कोई (Chhattisgarh) कार्रवाई नहीं की गई। जिससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। मोहल्ले के लोग भी उससे खौफ खाते हैं।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़