अंबिकापुर. सावन माह में माहौल भक्तिमय हो गया है। मंगलवार की सुबह शंकर घाट में जल भरने कांवरियों का जत्था जुटा। कांवरिये अंबिकापुर से करीब 65 किलोमीटर दूर बतौली मार्ग से होते हुए पैदल जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में स्थित कैलाश गुफा पहुंचेंगे। यहां वे भोलेनाथ का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
इससे पहले सोमवार की रात कांवरियों ने गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में कांवरिये भक्ति गीतों पर नाचते-गाते रहे। शोभायात्रा में पूरे शिव परिवार की निकाली गई झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा को देखने बड़ी संख्या में नगरवासियों की भी भीड़ उमड़ी।