13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंगलोर

Mud pipe Cafe in Bengaluru इमारत की चौथी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती

Mud pipe Cafe in Bengaluru बेंगलूरु के मडपाइप कैफे में सिलेंडर फटने से लगी आग fire broke out at Mud pipe Cafe in Bengaluru due to cylinder burst

Google source verification

Mud pipe Cafe in Bengaluru बेंगलूरु: बेंगलूरु के कोरमंगला इलाके में बुधवार 18 अक्टूबर को एक व्यावसायिक इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। इमारत की छत पर एक हुक्का बार और मडपाइप कैफे (Mud pipe Cafe) के नाम से पब संचालित किया जा रहा था। मडपाइप कैफे (Mud pipe Cafe) के किचन में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने से आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की लगभग छह गाड़ियां पहुंच गई।
घटना सुबह करीब 11.45 बजे की है। फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के एडीजीपी एच हरिशेखरन ने बताया कि मडपाइप कैफे (Mud pipe Cafe) में रखे एक सिलेंडर में लीक हो गया और आग लग गई। कुछ ही सेकेंड में तीन-चार अन्य सिलेंडर भी फट गए और आग पूरी इमारत में फैल गई। मडपाइप कैफे (Mud pipe Cafe) पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और उसके नीचे कल्ट फिट नाम के जिम को भी भारी नुकसान हुआ। धमाके के बाद सिलेंडर के कुछ टुकड़े उछलकर नीचे गिरे, जिससे ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कुछ बाइक और कारों को भी नुकसान पहुंचा।

पुलिस के मुताबिक, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आग में फंसा एक युवक घबराकर चौथी मंजिल से कूद गया। फिलहाल, शख्स जिंदा है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इसके अलावा घटना में दो और लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मडपाइप कैफे (Mud pipe Cafe) के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। fire broke out at Mud pipe Cafe in Bengaluru due to cylinder burst