बांसवाड़ा. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा को तीन सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बेणेश्वर से हरी झंडी दिखाएंगे। बेणेश्वर से आरंभ होने वाली यात्रा 11 जिले और 52 विधानसभा क्षेत्रों में 2433 किलोमीटर का सफर कर खानपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर संपन्न होगी। पार्टी ने यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बेणेश्वर धाम से शुरू होने वली यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी रहेंगे। यात्रा 11 जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, बारां व बूंदी की 52 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। अमित शाह तीन सितंबर को दोपहर 12.05 बजे बेणेश्वर हेलीपेड पर पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके बाद वे वाल्मीकि मंदिर, बेणेश्वर शिवालय, हरि मंदिर व मावजी महाराज की गादी के दर्शन करेंगे। इसके बाद पीठाधीश्वर से भेंट करेंगे। शाह 12.25 बजे मंच पर आएंगे और सभा को संबोधित करने के बाद यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। चार किमी तक वे साबला में रथ के साथ रहेंगे।
वागड़ में यहां से गुजरेगी यात्रा
तीन सितंबर को पहले दिन यात्रा बेणेश्वर से साबला, आसपुर, डूंगरपुर होते हुए सीमलवाड़ा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद चार सितंबर को यात्रा सीमलवाड़ा से धंबोला, घाटा का गांव, जोगपुर मोड़ होते हुए सागवाड़ा क्षेत्र में पहुंचेगी। सागवाड़ा से यात्रा अगरपुरा होते हुए बांसवाड़ा जिले में प्रवेश करेगी। गढ़ी में सभा होगी। इसके बाद बोरी, आंजना, अरथूना होते हुए बागीदौरा में प्रवेश करेगी। गांगड़तलाई में आमसभा होगी। इसके उपरांत यात्रा का प्रवेश कुशलगढ़ क्षेत्र में होगा और रात्रि विश्राम भी वहीं रहेगा। पांच सितंबर को कुशलगढ़ से यात्रा आरंभ होकर बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी। इसके बाद घाटोल से प्रतापगढ़ पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह वेलकम प्वाइंट बनाए हैं। यात्रा में केंद्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भी होंगे। कई जगह यात्रा के माध्यम से सभा होगी।
बेणेश्वर में किया पूजन
पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री व यात्रा सभा प्रमुख सुशील कटारा ने बताया कि धार्मिक विधि विधान के अनुसार आज बेणेश्वर से कोटा जाने वाली यात्रा के शुभारंभ स्थल का भूमि पूजन किया गया। यात्रा सहसंयोजक व उदयपुर संभाग प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, विधायक गोपीचंद मीणा आदि ने भाग लिया।