मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को राजस्थान पत्रिका और स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। राज्य पुरस्कार गाइड जांच शिविर के दौरान निकाली गई इस रैली को जिला परिषद सीईओ वृद्धिचंद गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पुष्पा नगर, भारत नगर, माही सरोवर नगर, हाउसिंग बोर्ड आदि क्षेत्रों से भ्रमण के बाद पुन: स्काउट मुख्यालय पहुंची। इस दौरान स्काउट्स ने मतदाता को जागरुक करने के लिए नारे लगाए। इससे पूर्व शिविर में सहभागिता करने वाले बच्चों को फॉरवर्ड बियरिंग, बैकवर्ड बियरिंग, अनुमान, कंपास, दिशा ज्ञान आदि की क्लास लेने के साथ-साथ लोकतंत्र की जानकारी देते हुए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई की प्रति व्यक्ति कम से कम 10 लोगों को जागरूक करेंगे।
चार दिवसीय शिविर
चार दिवसीय राज्य पुरस्कार गाइड जांच शिविर मुख्य परीक्षिका कल्पना सक्सेना के नेतृत्व में किया जा रहा है। राज्य पुरस्कार जांच शिविर से 161 पंजीकृत गाइड्स में से 138 राज्य पुरस्कार गाइड सहभागिता कर रही हैं। राज्य पुरस्कार में सफल होने के पश्चात गाइड राज्य पुरस्कार पास कहलाएंगे। जो आगामी 22 फरवरी 2024 में राज्यपाल के आतिथ्य में आयोजित होने वाली अवार्ड रैली में प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।
राज्य पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात स्काउट राष्ट्रपति अवार्ड के लिए आगे के चरणों में बढ़ सकेंगे। सीओ दीपेश शर्मा ने बताया कि राज्य पुरस्कार शिविर का समापन दो नवंबर को सुबह 10 बजे पुनः मतदाता जागरूकता संदेश के साथ किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में स्टाफ से दक्षा उपाध्याय, मंजू चौहान, ललिता सरगड़ा, अनीशा जैन, शबनम शेख, प्रेम प्रकाश, अनिल भट्ट, नाथजी डामोर, अनवारुद्दीन शेख, राज्यवर्धन सिंह, भूमिका जोशी, ऋतिक सुथार, मनीष पटेल, अक्षय पटेल ने भूमिका निभाई।