Anta Assembly Bye-Poll : BJP के Morpal Suman देंगे Pramod Jain Bhaya और Naresh Meena को टक्कर
मोरपाल सुमन, जो स्थानीय स्तर पर मज़बूत पकड़ और जमीनी संपर्क रखने के लिए जाने जाते हैं, अब सीधा मुकाबला देंगे कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा को। इस तरह अंता जैसे छोटी सी विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय भी बन गया है और बेहद दिलचस्प भी।