राजस्थान में भी चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। तूफान के प्रदेश में एंट्री के बाद से ही बाड़मेर जिलें में तेज हवाओं और बरसात का दौर जारी है। राजस्थान के रानीवाड़ा से आए इस वीडियो में खेतों में खड़े पेड़ गिरते हुए नजर आ रहे हैं। लगातार जारी बारिश के कारण निचले इलाकों में भी पानी भर गया। मौसम विभाग ने जिलें में तीन दिन अलर्ट जारी किया है और सभी लोगों को सतर्कता बरतने की चेतावनी भी दी है। जिले भर में एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।