5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के हाथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी

स्कूल-कॉलेज, बाजार और बस स्टैण्ड पर दिखेगी महिला पुलिस की पैनी नजर, राजस्थान पुलिस की नई पहल

Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Apr 17, 2025

राजस्थान पुलिस ने महिला और बालिकाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक नई पहल की है। अब स्कूल, कॉलेज, बाजार, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अपराध करने वालों की खैर नहीं। राज्य सरकार द्वारा गठित ‘कालिका पेट्रोलिंग यूनिट’ इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।

स्कूटी पर पेट्रोलिंग करेंगी महिला कांस्टेबल…
इस यूनिट में दो महिला कांस्टेबल तैनात की गई हैं, जो स्कूटी से पूरे दिन शहर और आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग करेंगी। इनका मुख्य कार्य महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़, चैन स्नैचिंग और अन्य अप्रिय घटनाओं पर नजर रखना और समय रहते कार्रवाई करना है।

नीली वर्दी और काली स्कूटी में होंगी तैनात…
महिला कांस्टेबल नीली वर्दी में नजर आएंगी और उनके स्कूटी पर चमकीले (नियॉन) मोनोग्राम होंगे, जिससे वे अलग से पहचानी जा सकेंगी। स्कूटी का रंग काला रखा गया है और उसमें सामने की ओर सायरन भी लगा है, जिससे तुरंत पहचान हो सके।

किसी भी परेशानी पर तुरंत करें संपर्क…
कालिका यूनिट में तैनात कांस्टेबल मनीषा गठाला और अंजू ने महिलाओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या परेशानी की स्थिति में 100, 112 या पुलिस कंट्रोल रूम पर तुरंत संपर्क करें। सूचना मिलते ही कालिका पेट्रोलिंग यूनिट मौके पर पहुंचेगी और उचित कार्रवाई करेगी।

हर सर्किल में एक यूनिट होगी तैनात…
शाहपुरा डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि सीओ सर्किल के अधीनस्थ इलाकों में एक-एक यूनिट तैनात की जा रही है। यह यूनिट स्कूल, कॉलेज, बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर सक्रिय रूप से गश्त कर रही है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रख रही है।

महिलाओं को मिलेगा सुरक्षा का भरोसा…
स्थानीय लोगों का कहना है कि कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत से महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ेगा। अब वे पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी और बेझिझक सार्वजनिक स्थलों पर आ-जा सकेंगी।