बस्सी @ पत्रिका. बस्सी शहर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने शहरी पेयजल योजना में 19 करोड़ रुपए खर्च कर शहर के चारों कौनों समेत सात नए उच्च जलाशय भी बना तो दिए, लेकिन नगरपालिका के बाहरी इलाके अभी भी प्यासे के प्यासे ही हैं। हालात ये है कि इन इलाकों लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।
नगरपालिका इलाके के भागीरथपुरा, चालीस्या की ढाडियों में पानी की सप्लाई के लिए पानी की टंकियों का निर्माण कर उनमें पानी भर कर टेस्टिंग भी कर ली, लेकिन पिछले एक वर्ष से न तो यहां पर पाइप लाइन बिछी है और ना ही यहां पर घरों में अभी तक नल कनेक्शन हो पाए हैं। यहीं नहीं शहर में नई रीको के समीप ढाणियों, नसिया इलाका व नांदोलाई इलाकों में भी टंकियों से लोगों को कहीं पर पाइप लाइन बिछादी और कहीं नहीं बिछाई है।
इसी प्रकार नसिया इलाके, नई रीको के समीप ढाणियों में शहरी पेयजल योजना में कई जगह नल कनेक्शन नहीं किए हैं तो कई जगह पाइप लाइन ही नहीं बिछ पाई है। हालात यह है कि इन इलाकों में निवास करन वाले लोगों को या तो खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है या फिर भी आसपास के बोरवेलों से पानी पीना पड़ रहा है।
मुख्य शहर में भी नहीं मिल रहा है पर्याप्त पानी..
शहर के चक इलाके में पेयजल की भारी परेशानी है। यहां पर किसी दिन दस तो किसी दिन पन्द्रह मिनट ही पानी पाता है। मुख्य शहर में ही लोगों के नलों में कभी पानी आता है तो कभी नहीं। चक रोड के तो हालात ही खराब है। रजिस्ट्रार कार्यालय के समीप चक पर कई नल कनेक्शनों में गर्मी आते ही पानी आना बंद हो गया। मुख्य शहर में भी प्रेशर से पानी नहीं मिलने की समस्या है। कई लोग तो बूस्टर लगा कर काम चला रहे हैं। एडवोकेट मनीष शर्मा ने बताया कि जब नलों में पानी आता है तब प्रेशर से पानी नहीं आता है। जिन लोगों के पास बूस्टर है, वे तो आसानी से पानी भर लेते हैं और जिनके पास बूस्टर नहीं है, उनको पर्याप्त पानी नहीं मिलता है। ( कासं )
हमारे यहां कब आएगा पानी ….
चालीस्या की ढाणी निवासी हरिनारायण मीना ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ही पानी की टंकी बन कर तैयार हो गई थी, लेकिन कई जगह पाइप लाइन बिछ गई तो कई जगह पाइप लाइन नहीं बिछाई है। कई जगह नल कनेक्शन कर दिए तो कई जगह कनेक्शन नहीं किए गए हैं।
इसी प्रकार भागीरथपुरा निवासी पवन सैनी ने बताया कि भागीरथपुरा व आसपास की ढाणियों के लिए पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर के समीप पानी की ऊंची टंकी बना दी है, लेकिन ना तो यहां पर पाइप लाइन बिछाई है और ना ही घरों में नल कनेक्शन किए गए हैं।
नांदोलाईभोण्डा की ढाणी निवासी कालूराम ने बताया कि नांदोलाई इलाके में भी अभी तक कई जगह पाइप लाइन नहीं बिछाई है। बीसलपुर का पानी भी बहुत ही कम आता है। लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है।
इसी प्रकार आगरा रोड पर खातियों की ढाणी निवासी रामगोपाल ने बताया कि उनके यहां चालीस्या की ढाणी वाली टंकी से ही पानी की सप्लाई होगी, लेकिन अभी तक उनके यहां तक पाइप लाइन ही नहीं बिछाई है।
नसिया यानि देवगांव- सांभरिया रोड निवासी छोटे लाल माली ने बताया कि नई रीको कई जगह पाइप लाइन ही नहीं बिछाई है तो कई जगह पाइप लाइन बिछाई ही नहीं है। ( कासं )
इनका कहना है…
चालीस्या व भागीरथपुरा टंकी से नहीं हुए कनेक्शन
शहरी पेयजल योजना में चालीस्या एवं भागीरथुरा इलाके के लिए पानी की टंकी बन कर तैयार है। चालीस्या की टंकी तो कुछ कनेक्शन चालू है, लेकिन भागीरथपुरा की टंकी से लोग कनेक्शन ही नहीं ले रहे हैं। अन्य इलाकों में पानी की कोई समस्या नहीं है।
– नन्द किशोर मीना, सहायक अभियंता जलदाय विभाग बस्सी।