CG News: कैंप-1 सुभाष चौक में अंडा रोल का ठेला लगाने वाले दो भाइयों के अचानक लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का अपहरण हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनका संबंध ऑनलाइन गेमिंग से भी हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में अन्य राज्यों की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
CG News: मौके पर उत्तर प्रदेश नंबर की एक संदिग्ध गाड़ी देखे जाने की बात भी सामने आई है, जिससे मामले में रहस्य और गहरा गया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं हैं।