भिलाई. बीते दिनों स्मृति नगर के एक व्यापारी के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई थी। रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए अब उलटे प्रार्थी पर समझौता करने का दबाव डाला जा रहा है। इस बात का खुलासा गुरुवार को पीडि़त सुरज शर्मा ने यहां एक प्रेस क्रांफ्रेंस में किया। मारपीट से मेरे हाथ फ्रेक्चर हो गया है। उंगली टूट गई है। एसपी को दो बार आवेदन देने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अब आरोपी मुझे झूठे केस में फंसा देने की धमकी दे रहा है।