10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भिलाई

Watch video.. सांड ने बुजुर्ग के पेट में मारा सींग, मौत

नगर निगम, भिलाई के मॉडल टाउन में रहने वाले बुजुर्ग सियाराम साहू 81 साल किराना दुकान से कुछ सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में सांड का जमावड़ा था। एक सांड दौड़कर आया और बुजुर्ग के पेट में आकर सींग घुसा दिया। इससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। परिजनों को सूचना मिली, तो निजी अस्पताल, नेहरू नगर में लेकर गए। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। एक मौत होने के बाद भी नगर निगम, भिलाई के अधिकारी हरकत में नहीं आए हैं। वापस मॉडल लाउन में सांड का जमावड़ा देखने को मिल रहा है।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Mar 30, 2025

मॉडल टाउन में एक बुजुर्ग को सांड ने जिस तरह से हमला कर घायल किया और बाद में उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय पार्षद हरिओम तिवारी ने इसकी शिकायत निगम के महापौर नीरज पाल, जोन 1 नेहरू नगर आयुक्त, जनसंपर्क विभाग के प्रभारी अजय शुक्ला से मोबाइल के माध्यम से की। पार्षद ने बताया कि इसके बाद निगम ने उस एक सांड को ही पकड़ा और बाकी को छोड़कर चले गए। इस बात से वे हैरान है। आखिर नगर निगम इतनी बड़ी घटना को भी संजीदगी से नहीं ले रहा है। गौठान Gauthan में आवारा मवेशियों को रखने के लिए व्यवस्था की गई है।

सांड को लेकर फिर किया शिकायत

पार्षद ने फिर से सांड को लेकर शिकायत निगम के अधिकारियों से किया है। नगर निगम मवेशियों के लिए अलग से गौठान संचालन कर रहा है, इसके बाद भी आवारा मवेशियों को यहां सक्रीय देखा जा रहा है। निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। https://www.patrika.com/bhilai-news/watch-video-19479277