आसीन्द।
आसींद में खारी नदी किनारे नाग-नागिन के नृत्य करने का रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।वीडियो चर्चा में रहा। इस वीडियो में नाग नागिन को अपनी मस्ती में झूमते दिखा गया है। क्षेत्र के लोगों का दावा है कि नदी पेटा क्षेत्र में नाग नागिन के जोड़े को नृत्य करते देखा गया। इन्हें देखने के लिए आज भीड़ भी जुटी रही। भीड़ बढऩे के बाद ये जोड़ा झाडि़यों में घुस गया। लोगों का कहना है कि नाग-नागिन के डांस करने के पीछे क्षेत्र में अच्छी बारिश के संकेत है।