जयपुर के रिंग रोड पर प्रहलादपुरा के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में फूलियाकलां(Phuliyakalan) के एक ही परिवार के चार जनों की मौत से गांव सदमे में आ गया। मृतकों में दंपति उनका पुत्र और पोता शामिल है।आज भीलवाड़ा (Bhilwara)फूलियाकलां में सामूहिक अंतिम संस्कार हुआ पूरे गांव में मातम पसर गया।