भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार सुबह एक युवती को उसके परिवार के साथ ही बंधक बनाने का मामला सामने आया है। मामला होशंगाबाद रोड स्थित डिवाइन सिटी के एक फ्लेट का है।
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला रोहित सिंह नाम का एक युवक मुंबई में रहता है और वो सिंगर है। उसकी मुलाकात भोपाल की रहने वाली युवती से मुंबई में हुई थी। यह युवती मॉडल है और वो टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है। रोहित सिंह ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि वो युवती से प्रेम करता है। दोनों में अनबन हो गई तो युवती मुंबई से भोपाल आ गई। तब से वो भोपाल में ही अपने परिवार के साथ रह रही थी।
Live Update
आरोपी रोहित ने युवती को कैंची से घायल कर लिया था। इसके बाद उसने दवाई और पट्टी की मांग की।
-पांचवीं मंजिल के एक फ्लैट में खुद को बंद करने वाले रोहित को दूध-पानी की सप्लाई की गई।
-दरवाजे से मुमकिन नहीं होने के कारण उसे एक बाल्टी में रस्सी बांधकर खिड़की के जरिए दी जाती रही।
-बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया था।