MP News: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नये अध्यक्ष की ताजपोशी ने एमपी की सियासी हलचलों को तेज कर दिया है। ताजपोशी की गई है माधवराव सिंधिया के पोते, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया की। युवा हाथों में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान आते ही, विपक्ष ने जहां राजशाही सिंधिया परिवार पर वंशवाद का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी पर परिवारवाद का। लेकिन कांग्रेस ने सवाल ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के साथ ही प्रदेश के मुखिया मोहन यादव से भी पूछ लिया है।
दरअसल एमपी कांग्रेस (MP Congress) प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे ने कहा कि, बीजेपी कांग्रेस पर वंशवाद और परिवारवाद के आरोप लगाती रही है, जबकि वो खुद ही वही कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि, मैं पूछना चाहता हूं ज्योतिरादित्य सिंधिया से, भाजपा से और प्रदेश के मुखिया मोहन यादव से कि उन्होंने MPCA (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) को MPCA (महाराज परिवार क्रिकेट एसोसिएशन) क्यों बना दिया है? नेपोटिज्म का ये बवाल देशभर में चर्चा में है।