Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

CG Ajab Gajab: जहरीले कोबरा ने महिला को बाथरूम में किया कैद, फुंकार मारते ही…देखें Video

Bilaspur News: इस वीडियो को देखकर आप भी कह उठेंगे, हे भगवान...ऐसी मुसीबत किसी पर ना आए। टॉयलेट के अंदर महिला का सामना फुफकारते कोबरा से हुआ फिर...

Google source verification

CG Ajab Gajab: बिलासपुर जिले के पेंड्रा से अजीबो-गरीबो मामला सामने आया है। जहा पेंड्रा के अमरपुर में देर रात एक महिला ऐसी मुसीबत में फंसी कि जान पर बन आई। दरअसल अमरपुर गांव में जब एक महिला अपने ही घर के टॉयलेट गई तो उसके होश उड़ गए। उसे टॉयलेट के अंदर एक बड़ा कोबरा सांप फन फैलाए बैठा हुआ दिखा। मामला अमरपुर गांव के रहने वाले लल्लू गुप्ता के घर की है। घर की एक महिला अपने घर के शौचालय में गई हुई थी।

वीडियो देखकर आप भी कह रहे होंगे, भगवान ऐसी मुसीबत में किसी को ना फंसाए। बता दें कि जैसे ही महिला शौचालय के दरवाजा को खोलकर अंदर गई, दरवाजे के बगल से उसे फुफकारने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही महिला ने सामने दरवाजे की ओर देखा तो दरवाजे के बगल में एक बड़ा (CG Ajab Gajab) कोबरा फन फैलाए खड़ा था। सांप को देखकर महिला चीख पड़ी और शौचालय के अंदर ही सांप के सामने फंस गई। डरी सहमी महिला मदद के लिए परिजनों को आवाज लगाई। आवाज सुनकर परिजन आनन-फानन में पहुंचे।