बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘Bharat’ को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का नया गाना ‘Aithey Aa’ रिलीज हुआ है। सलमान खान ने ट्वीट कर इस गाने को ‘शादी वाला गाना’ कहा है। इस गाने की शुरुआत में सलमान खान की आवाज में एक डायलॉग सुनाई देता है- 1983 में भारत विश्वकप जीत चुका था लेकिन भारत दिल हार चुका था। गाने में कैटरीना कैफ अपने ठुमकों से सलमान खान को रिझाती नजर आ रही हैं।
गुलाबी रंग की साड़ी में कैटरीना काफी दिलकश नजर आ रही हैं, वहीं हॉफ स्लीव शर्ट पहनकर सलमान भी जच रहे है। यह गाना शादी के माहौल में फिल्माया गया है। बैंड बाजा और मंडप ने इसे काफी खूबसूरत बना दिया है। विशाल ददलानी, नीति मोहन, शेखर रविजियानी और कमाल ने अपनी आवाज दी है। फिल्म ‘भारत’ 5 जून यानी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।