नोताड़ा. इन दिनों जिले में बारिश नहीं हो रही। जबकि किसानों ने खेतों में बीज डाल दिया।अब बारिश नहीं आने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दौड़ रही है। वे टोना-टोटका कर देवी-देवताओं के आगे मिन्नतें कर रहे हैं।घांसभैरू की सवारी निकाल रहे हैं, लेकिन इंद्रदेव का मन नहीं पसीज रहा। किसानों ने बताया कि बारिश नहीं हुई तो खेतों में बीज खराब हो जाएगा। नोताड़ा गांव में सोमवार को दर्जनों महिलाएं देवनारायण के बाग में पहुंची।यहां खेजड़ी के वृक्ष की पूजा-अर्चना की और बारिश की मन्नतें मांगी।