5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

मंडी मे कृषि जिंसों की आवक, शुक्रवार से प्रवेश रहेगा बंद-video

कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों की तेज आवक के चलते पेडिंग माल की नीलामी व व्यवस्थाओं में सुधार के लिए शुक्रवार से प्रवेश बंद रखा जायेगा। मंडी में बुधवार को दस हजार से ज्यादा कट्टों की आवक हुई।

Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Nov 01, 2023

मंडी मे कृषि जिंसों की आवक, शुक्रवार से प्रवेश रहेगा बंद-video
देई. कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों की तेज आवक के चलते पेडिंग माल की नीलामी व व्यवस्थाओं में सुधार के लिए शुक्रवार से प्रवेश बंद रखा जायेगा। मंडी में बुधवार को दस हजार से ज्यादा कट्टों की आवक हुई।

जबकि सोमवार को 13 हजार से ज्यादा कट्टों की आवक होने से मंडी परिसर ठसाठस हो गया। मंडी में तीन दिन में किसानों की जिंसों की नीलामी हो रही है। इस पर मंडी व्यापार मंडल द्वारा प्रवेश बंद रखने का निर्णय लिया गया ओर मंडी प्रशासन को अवगत करवाया गया। कृषि उपज मंडी देई व्यापार मंडल महामंत्री लोकेश जिन्दल ने बताया कि मंडी में शुक्रवार सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश बंद रहेगा।

शनिवार रविवार को सभी पेंडिग कृषि जिंसों की नीलामी व माल का उठाव कर रविवार रात्रि 12 बजे बाद प्रवेश शुरू किया जायेगा। इसलिए किसानों से रविवार को रात्रि 12 बजे बाद कृषि जिंसे लेकर आने की अपील की गई है। मंडी में सोमवार को उड़द के 1654, सोयाबीन 5590, मक्का 1294, सरसों 946, गेहूं 536 कट्टों की आवक हुई। इसके साथ ही चने,अलसी सहित अन्य कृषि जिंसों की आवक हो रही है।

दुपहिया वाहनों की पार्किग बनी परेशानी का सबब
मंडी के मुख्य गेट के अंदर प्रवेश करने आने वाले लोगों द्वारा दुपहिया वाहनों को खड़ा करने से मंडी में आने जाने वाले ट्रक,ट्रैक्टर ट्रोलियों को निकलने में परेशानी होती है जिससे जाम की स्थिति बन रही है।

मुख्य सड़क मार्ग पर जाम
मंडी में सुबह 11 बजे बाद प्रवेश बंद होने पर स्टेट हाईवे 34 नैनवां बूंदी सड़क मार्ग पर मंडी की साईड में ट्रैक्टर ट्रोलियों की कतारें लग जाती है। जिससे सड़क मार्ग पर बार-बार जाम की स्थिति बन जाती है। रात्रि में भूसे के ओवरलोड वाहनों के आने पर सडक़ मार्ग जाम हो जाता है।

जाम में एक बार अस्थमा के पेंशेट को लेकर जा रही एम्बुलेंस आधे घंटे तक फंसी रही थी। कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन ने मंडी परिसर का विस्तार करने, डोम निर्माण, निकासी के लिए नया प्रवेश द्वार, खाली पड़ी जगह पर सीसी निर्माण करवाकर मंडी व्यवस्थाओं मे सुधार की मांग उठाई है।

बड़ी खबरें

View All

बूंदी

राजस्थान न्यूज़