बाढ़ आपदा प्रबंधन की रिहर्सल
बुरहानपुर. ताप्ती नदी के राजघाट पर बाढ़ आपदा, भूकंप और आगजनी के समय होने वाले बचाव कार्य की रिहर्सल जिला प्रशासन द्वारा की गई। होमगार्ड की एसडीईआरएफ टीम के जवानों ने राजघाट पर नहाते समय गहरे पानी में डूब रहे दो युवकों को रेस्क्यू कर बचाने के साथ बाढ़ में फंसे एक युवक को भी नाव की मदद से बाहर निकाला। 60 फीट ऊंचाई पर आगजनी की घटना होने पर फंसे परिवार को भी रास्ते के सहारे जवानों ने उतार कर आपदा के समय होने वाले कार्य की रिहर्सल की। इस दौरान बाढ़ आपदा प्रबंधन में उपयोग होने वाले उपकरणों को भी प्रशासनिक अफसरों में देखें। राजघाट पर आयोजित रिहर्सल में अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह, एसडीएम पल्लवी पुराणिक , तहसीलदार रामलाल पगारे ,होमगार्ड कमांडेंट मीनाक्षी चौहान सहित एसडीईआरएफ बल के जवान तैनात थे। राजघाट पर प्रशासन की रिहर्सल को देखते हुए भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।