18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

Video# Kabeer das-शहीद कबीरदास के पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री, सहायता राशि का स्वीकृत पत्र दिया

मुख्यमंत्री ने शहीद जवान शहीद उइके के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त कीं।

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान स्व कबीर दास उइके के पैतृक ग्राम पुलपुलडोह स्थित उनके निवास पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने शहीद जवान शहीद उइके के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त कीं। उन्होंने शहीद के परिजनों से भी ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने परिजनों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान करते हुए प्रदेश शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री संपतिया उइके, सांसद विवेक साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, सीआरपीएफ से डीआईजी नीतू भट्टाचार्य, एसडीएम चौरई प्रभात मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।