छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन के मुख्य बिल्डिंग का मुख्य द्वार जल्द ही बदले हुए और भव्य स्वरूप में दिखाई देगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम फेज के अंतर्गत यहां तेज गति से निर्माण कार्य हो रहा है। स्टेशन के मुख्य बिल्डिंग के आगे के हिस्से में घड़ी भी हटाई जा रही है। यहां लंबा-चौड़ा पोर्च बनाया जा रहा है। वर्तमान में मुख्य बिल्डिंग के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ 8 से 10 फीट का बड़े गोल आकार का गड्ढ़ा खोदा गया है। यहां बड़े पीलर खड़ा किया जाएगा।