3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

युवाओं को काम और किसानों को फसल का सही दाम – नकुलनाथ

पांच दिवसीय दौरे का दूसरा दिन

Google source verification

माता मंदिर तामिया के सांस्कृतिक कला मंच में हुई आमसभा
छिंदवाड़ा. अपने पांच दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस के युवा नेता नकुल नाथ तामिया क्षेत्र पहुंचे। तामिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नकुल नाथ ने कहा है कि उन्हें तामिया आकर प्रसन्नता हुई।
जुन्नारदेव विधानसभा के तामिया में क्षेत्र का भ्रमण किया। बुजुर्ग, युवा और कार्यकर्ताओं से वे न केवल परिचित हैं बल्कि सभी की सक्रियता को जानते हैं। नकुल नाथ ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि चुनाव करीब आते ही भाजपा फिर से गुमराह करने की राजनीति करेगी इससे हमें सावधान रहना हेगा।
उन्होंने कहा है कि हमने एक लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके अंतर्गत हम बेरोजगार युवाओं के हाथों को काम और किसानों को फसलों के उचित दाम दिलाने की प्राथमिकता देंगे। कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में उत्साहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि स्वयं कमलनाथ कहते हैं कि वर्तमान में प्रदेश में किसानों की सरकार है जो किसानों की हित की चिंता है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण कि उन्होंने शपथ लेते ही एक घंटे के भीतर किसानों का कर्जा माफ किया।