चित्तौड़गढ़ सदर थाने का भवन का वर्षों से पुलिस विभाग की ओर से किराया नहीं चुकाने से बाकियात वसूलने के लिए बुधवार को जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ सुबह करीब सवा दस बजे सदर थाने पहुंचे। वहां पर पुलिस के उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को गुलाब का फूल देकर भवन को बकाया 60 लाख का किराया का भुगतान जिला परिषद को करने और नहीं करने की स्थिति में भवन को खाली करने की बात भी कही। अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर एक बार तो थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी हक्केबक्के रह गए। उन्होंने 28 फरवरी तक भुगतान नहीं करने पर अगली कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
जिला प्रमुख ने बताया कि सदर थाना जिस परिसर में संचालित हो रहा है, वह परिसर जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग का होकर जिला परिषद का है। दो मार्च 2012 को पुलिस विभाग व जिला परिषद के बीच अनुबंध हुआ था, जिसमें यह परिसर सदर थाने को 24 हजार 713 रूपए मासिक किराए पर दिया गया था। अनुबंध में हर साल नियमानुसार किराया राशि बढ़ाना भी तय हुआ था, लेकिन जिला परिषद को पुलिस ने किराया राशि जमा नहीं करवाई।
जिला प्रमुख का कहना था कि अब तक कुल मिलाकर साठ लाख रूपए की बाकियात हो गई है। अधीक्षण अभियंता, जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग चित्तौडगढ़़ ने साधारण सभा की 29 सितंबर 2021 को हुई बैठक में भी सदर थाने के भवन को तीन माह में खाली कराने का विषय रखा था, जिसमें बताया था कि वर्ष 2011 से जलग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग की भूमि पर स्थित भवन को अस्थायी रूप से उपयोग की स्वीकृति के लिए पुलिस विभाग को दिया गया था, जिसके लिए मासिक किराया निर्धारित किया गया था तथा प्रतिवर्ष किराया राशि 10 प्रतिशत बढाने संबंधी आदेश जारी किया गया था। इसी को लेकर बुधवार को जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ सदर थाना पहुंचे और वहां मौजूद उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह को गुलाब का फूल भेंट कर किराया राशि जमा करवाने या फिर 28 फरवरी 2022 तक भवन खाली करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भवन खाली नहीं होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भू संरक्षण विभाग के अधिशासी अभियंता बद्रीलाल जाट भी उपस्थित थे।
कई बार पुलिस विभाग से किया पत्र व्यवहार
पुलिस विभाग ने अब तक कोई किराया राशि जमा नहीं कराई है, इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला कलक्टर चित्तौडगढ़ ने कई बार पुलिस विभाग से पत्र व्यवहार भी किया। सदन ने भी पुलिस विभाग को तुरंत प्रभाव से बकाया किराया राशि जमा कराने या भवन को खाली कराने के संबंध मे अनुमोदन किया था।
क्या मामला है, जानकारी लेंगे
सदर थाने के बकाया किराए का क्या मामला है, इस बारे में पता लगाएंगे।
प्रीति जैन पुलिस अधीक्षक, चित्तौडगढ़