सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्या को खुलेआम शादी के लिए किया प्रपोज, देखें वीडियो
सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन काव्‍या मारन को खुलेआम प्रपोज किया गया है। काव्या इस समय दक्षिण अफ्रीका में सनराइजर्स ईस्‍टर्न केप का समर्थन कर रही हैं। सन नेटवर्क मालिक कलानिधी मारन की बेटी काव्‍या को एक फैन ने शादी का प्रस्‍ताव दिया। क्रिकेट फैन के हाथ में प्‍लेकार्ड पर लिखा था काव्‍या मारन क्‍या आप मुझसे शादी करोगी? लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इसका वीडियो शेयर किया गया। काव्या मारन को खुलेआम स्टेडियम में प्रपोज करने का ये वीडिया वायरल हो गया है।