नीरज चोपड़ा ने मोबाइल में कैद की विश्व कप की ऐतिहासिक जीत, देखें वीडियो
साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत की बेटियों ने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। ओलंपिक्स गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी इस खास पल का गवाह बने। नीरज चोपड़ा ने इस खास पल को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है। नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा- स्टैंड से इस पल को देखने में मजा आया। वीडियो में टीम इंडिया की क्रिकेटर्स ने तिरंगा लेकर मैदान में दौड़ती और जश्न मनाती नजर आ रही हैं।