दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह करीब पौने चार बजे किशनगढ़ अजमेर से दिल्ली की ओर जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें चालक समेत 12 जने घायल हो गए। एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में करीब 80 मीटर तक बस अनियंत्रित होकर इधर उधर चलने की घटना कैद हुई हैं। इसके बाद वह पलट गई। दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात भी प्रभावित रहा।
पुलिस ने बताया कि कोलवा थाना क्षेत्र धनावड़ रेस्ट एरिया के समीप पिलर संख्या 174 के पास स्टेयरिंग फेल होने के कारण स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस कारण बस में सो रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने दुर्घटना में घायल सभी लोगों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में ताहुर खान, प्रदीप, नसीमा, हरवन सिंह, मोनी, मोहम्मद, इफ्तार, मीर अहमद, शहीदा बेगम, शबाना, इजहार अहमद, सुभाष 12 जने साल घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार दिया गया।