7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive

Watch the video.. अवैध कब्जे पर चला भिलाई निगम का बुलडोजर

स्मृति नगर चौक, जुनवानी चौक से शंकरा मेडिकल कॉलेज के पास सड़क के किनारे खाली जमीन पर अवैध कब्जा करके दुकान संचालन किया जा रहा था। नोटिस देने पर भी लोग सड़क खाली नहीं कर रहे थे। तब निगम के दल ने यहां कार्रवाई की।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jun 09, 2024

नगर निगम भिलाई ने रविवार को भी सड़क पर अतिक्रमण करके व्यवसाय करने वालों को को हटाने का काम जारी रखा। यह कार्रवाई अंडरब्रिज सुपेला से संडे मार्केट और गदा चौक तक जारी रही। पसारा लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाए गया, कुछ लोग आदतन रोड पर पसारा लगा करके व्यापार करते पाए गए। उन पर चालानी कार्रवाई की गई।

नाली पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा

सुपेला में बड़े दुकानदार पैसा लेकर अपने दुकान के सामने पसारा लगाने की इजाजत देते हैं। उनको भी चेतावनी दी गई है। जिन जगहों से अवैध कब्जा हटाया गया था उन पर पेट्रोलिंग करके चेक किया जा रहा था कि वे दोबारा वहां व्यवसाय तो शुरू नहीं कर रहे हैं। इसके बाद नगर निगम का दल सुपेला लक्ष्मी नगर सब्जी मंडी, शराब भट्ठी के आसपास नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाया।

जुनवानी तक हटाए गए कब्जे

अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन कमिश्नर के नेतृत्व में की गई। अवैध कब्जा सेड का निर्माण करके रोड जाम किया गया था, उनको हटाया गया। वहां से आगे बढ़ते हुए दल सूर्या मॉल तक पहुंचा। हाइटेक हॉस्पिटल के पास मोड पर रोड के ऊपर शेड बना करके व्यवसाय करने वालों को हटाया गया, सबको हिदायत दी गई कि अपने हद में रहकर व्यवसाय करें।