नगर निगम भिलाई ने रविवार को भी सड़क पर अतिक्रमण करके व्यवसाय करने वालों को को हटाने का काम जारी रखा। यह कार्रवाई अंडरब्रिज सुपेला से संडे मार्केट और गदा चौक तक जारी रही। पसारा लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाए गया, कुछ लोग आदतन रोड पर पसारा लगा करके व्यापार करते पाए गए। उन पर चालानी कार्रवाई की गई।
नाली पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा
सुपेला में बड़े दुकानदार पैसा लेकर अपने दुकान के सामने पसारा लगाने की इजाजत देते हैं। उनको भी चेतावनी दी गई है। जिन जगहों से अवैध कब्जा हटाया गया था उन पर पेट्रोलिंग करके चेक किया जा रहा था कि वे दोबारा वहां व्यवसाय तो शुरू नहीं कर रहे हैं। इसके बाद नगर निगम का दल सुपेला लक्ष्मी नगर सब्जी मंडी, शराब भट्ठी के आसपास नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाया।
जुनवानी तक हटाए गए कब्जे
अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन कमिश्नर के नेतृत्व में की गई। अवैध कब्जा सेड का निर्माण करके रोड जाम किया गया था, उनको हटाया गया। वहां से आगे बढ़ते हुए दल सूर्या मॉल तक पहुंचा। हाइटेक हॉस्पिटल के पास मोड पर रोड के ऊपर शेड बना करके व्यवसाय करने वालों को हटाया गया, सबको हिदायत दी गई कि अपने हद में रहकर व्यवसाय करें।