12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फुटबॉल

FIFA 2020: कौन हैं मेसी की पार्टनर? मिलिए अर्जेंटीना के इन स्टार्स से

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। इसी बीच अर्जेंटीना के फुटबॉलर्स के पार्टनर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुजो एक मॉडल हैं। लियोनेल मेसी और एंटोनेला तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं। लौटारो मार्टिनेज की पार्टनर अगस्टिना गैंडोल्फो भी पेशे से एक मॉडल हैं। अगस्टिना एक फिटनेस और हेल्थ एक्सपर्ट भी हैं। ओरियाना सबातिनी पाउलो डायबाला के साथ रिलेशनशिप में हैं। वे अमेरिका की एक लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका हैं। मार्टिना स्टोसेल पेशे से एक सिंगर हैं और वह मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल को डेट कर रही हैं। डिफेंडर निकोलस टग्लिआफिको की पार्टनर का नाम कैरो कैलवाग्नी है। वे एक फिटनेस और हेल्थ एक्सपर्ट हैं।