ये करिश्माई युवा रोनाल्डो-मेसी को भी दे सकता है मात, शरीर पर कहीं भी चिपका लेता है फुटबॉल, देखें वीडियो
फुटबॉल की बात करते ही जेहन में मेस्सी, रोनाल्डो, माराडोना और पेले जैसे दिग्गजों का नाम आता है। ये सभी खिलाड़ी फुटबॉल के मैदान में जादूगरों से कम नहीं थे।इन दिग्गजों जैसी ऊंचाई छूना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल होगा। इसके बावजूद प्रतिभाओं की कमी नहीं है, हम आपको ऐसे युवा लड़के के बारे में बता रहे हैं। यह एक युवा खिलाड़ी गजब की स्किल के साथ फुटबॉल गेंद के साथ खेल रहा है। यह अपनी गति, फुर्ती, लचीलापन और नियंत्रण को देखते हुए पूरी तरह से अलग लगता है। इस युवा फुटबॉलर का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।