CG News: राजिम-गरियाबंद मार्ग में पांडुका के आगे पोंड गांव में मितानिन संघ ने स्टेट हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है। पिछले एक घंटे से यातायात पूरी तरह ठप है। मितानिन संगठन के सदस्यों का कहना है कि उन्हें रायपुर जाने से रोका गया है। उनका आरोप है कि प्रशासनिक दबाव में आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
इस वजह से मितानिनों ने जहां-जहां रोका गया, वहीं विरोध स्वरूप चक्का जाम करने का निर्णय लिया। जाम के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।