आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहतमंद रहना एक बड़ा चैलेंज बन गया है। ऐसे में हमें अपनी डाइट में कुछ ऐसे सुपरफूड्स को शामिल करना चाहिए जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद हों। चना और किशमिश ऐसे ही दो सुपरफूड्स हैं, जिनका सेवन साथ में करने से कई गजब के फायदे मिलते हैं।
यह दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इनमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। नियमित रूप से चने और किशमिश का सेवन करने से मोटापा, एनीमिया, कमजोर इम्यूनिटी जैसी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है।