नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम चीन ( Chinese ) से एक ऐसा वीडिओ सामने आया है। जिसमें एक तीन साल का बच्चा बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लटका ( child falls from 6th floor ) हुआ है और बार-बार ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। तभी कुछ लोगों ने गिरते वक्त उसे कंभल के सहारे से बचा लिया। बता दें कि यह घटना बीते सोमवार की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल ( viral video ) हो रहा है।