इंदौर. शहर में गोली चला सनसनी मचाने वाला बदमाश अंकित शर्मा क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। गैंगस्टर बनने के लिए उसने एक के बाद एक अपराध किए। जहां गोली चलाई, उनसे पुराना विवाद था। अंकित पर करीब 15 केस दर्ज हैं। उसके पास से 27 किलो 700 ग्राम गांजा कीमत साढ़े सात लाख रुपए जब्त हुए। एसपी मुख्यालय अवधेश गोस्वामी ने बताया, टीम ने खुड़ैल के ग्राम थुलेट से अंकित शर्मा (32) निवासी चंद्रभागा को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।