28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 16 लाख का सोना, ब्रेसलेट में मिले सोने के 64 टुकड़े, देखें वीडियो

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 196 से पहुंचे एक यात्री से 16 लाख का सोना पकड़ा लिया।

Google source verification

जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 196 से पहुंचे एक यात्री से 16 लाख का सोना पकड़ा लिया। एक्स-रे मशीन में उनके चेकइन बैगेज की जांच करने पर, चुंबकीय कंगन के अंदर कुछ वस्तुओं की गहरी छवियां दिखाई दी। पूछताछ करने पर यात्री ने ऐसी किसी भी वस्तु को अपने पास रखने से इनकार किया।

यात्री के चेक-इन बैगेज में 8 चुंबकीय ब्रेसलेट पाए गए और इन ब्रेसलेट को हटाने पर, सफेद रोडियम पॉलिश, प्लेटिंग के साथ चौकोर, आयताकार आकार में ठोस महीन सोने के 64 टुकड़े कंगन के अंदर छिपे हुए पाए गए। सोने का वजन 292.270 ग्राम था, जिसकी कीमत 15,95,794 रुपए है। सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।