5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

jaipur airport gold smuggling : जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 90 लाख का सोना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आई तीनों महिलाओं को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कस्टम विभाग की टीम ने रविवार देर रात तीनों महिलाओं से सोना बरामद किया है। विभाग ने तीनों महिला यात्री से 1 किलो 729 ग्राम सोना बरामद किया है। एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने की कीमत करीब 90.43 लाख रुपए बताई जा रही है।  

Google source verification

jaipur airport gold smuggling :जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आई तीनों महिलाओं को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। कस्टम विभाग की टीम ने रविवार देर रात तीनों महिलाओं से सोना बरामद किया है। विभाग ने तीनों महिला यात्री से 1 किलो 729 ग्राम सोना बरामद किया है। एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने की कीमत करीब 90.43 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीनों महिलाओं ने सोने को छुपाने के लिए कस्टम अधिकारियों को छकाया, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद कस्टम अधिकारियों ने 90 लाख का सोना जब्त किया। तीनों आरोपी महिलाओं से कस्टम अधिकारियों की पूछताछ अभी जारी है। कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण अटल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। अटल ने बताया कि तीनों महिलाओं ने कड़ा और चैन के रॉ फर्म में यह सोना छुपाकर लाई थी। यात्री चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर पूछताछ की गई तो वह संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद यात्री के सामान की गहनता से जांच की गई, जिसमें कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने 1.729 ग्राम सोना बरामद किया है।