कोटपूतली-बहरोड़. जिले में पुलिस की ओर से अपराध और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत तडक़े बानसूर क्षेत्र में आदतन और वांछित अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
150 पुलिसकर्मियों ने 18 टीमों के रूप में एक साथ की कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा के नेतृत्व में वृताधिकारी बानसूर राजेंद्र बुरडक और 12 थानाधिकारियों के साथ पुलिस लाइन और आरएसी के जवानों ने इस अभियान को अंजाम दिया गया। 18 टीमों ने 150 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ अभियान में हिस्सा लिया।
अपराधियों के ठिकानों की गहन तलाशी
तडक़े 5 बजे शुरू हुई इस विशेष कार्रवाई में पुलिस टीमों ने अपराधियों के घरों पर छापेमारी कर संदिग्ध वस्तुओं की गहन तलाशी ली। इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में खलबली मचा दी है।
अपराधियों में दहशत, हुए भूमिगत
पुलिस की विशेष अभियान के तहत लगातार दबिश से अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं।जबकि कई अपराधी इलाका छोड़ भूमिगत हो गए हैं। पुलिस ने अपराधियों को साफ संदेश दिया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय” को साकार करने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को देने की सलाह दी है।