31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बहरोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तड़के 5 बजे अपराधियों के ठिकानों पर मारा छापा, चार को किया गिरफ्तार

- आदतन व वांछित अपराधियों पर लिया कड़ा एक्शन - 17 टीमों में शामिल करीब 165 पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग जगह एक साथ दी दबिश

Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Dec 07, 2024

कोटपूतली-बहरोड़. जिले में अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए बहरोड़ थाना क्षेत्रों की पुलिस ने तड़के सुबह एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में 17 टीमों के 165 जवानों ने आदतन और वांछित अपराधियों के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। पुलिस की सख्ती के चलते कई अपराधी अपना इलाका छोड़ भूमिगत हो गए।

ऐसे चला ऑपरेशन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज के नेतृत्व में वृताधिकारी वृत्त बहरोड कृतिका यादव व वृताधिकारी वृत्त नीमराना सचिन शर्मा सहित करीब 12 थानों के थानाधिकारी, आरएसी के जवान और पुलिस लाइन के जाप्ते ने 17 टीमों के रूप में अल सुबह 5 बजे के करीब अपराधियों के घरों व ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। मकानों की गहन तलाशी लेकर अवांछनीय वस्तुओं की जांच की गई।

चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस अभियान के तहत पुलिस ने इंद्रजीत उर्फ कोतवाल पुत्र लीलाराम उर्फ जागेराम यादव (27 वर्ष), सुशील पुत्र दयाराम यादव (37 वर्ष), नवीन पुत्र दयाराम यादव (26 वर्ष), कमल पुत्र दीवान चंद गुर्जर (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। सभी चारों आरोपी बहरोड़ क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। इन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अभियान से अपराधियों में दहशत
इस दबिश अभियान ने क्षेत्र के अपराधियों को खौफजदा कर दिया है। कार्रवाई के तहत चल रहे अभियान से खौफजदा कई आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त बदमाश क्षेत्र छोडक़र भूमिगत हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि “हमारा उद्देश्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करना है। यह अभियान पुलिस की इसी नीति का हिस्सा है,” अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।