Costliest Sweet ‘Swarn Prasadam’ : राजस्थान में निर्मित सबसे महंगी ‘लखटकिया’ मिठाई
मिठाई की डिमांड सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं, बल्कि दिल्ली, मुंबई, सूरत और अहमदाबाद से भी ऑर्डर मिल रहे हैं। इस मिठाई को दिवाली या खास मौकों जैसे शादी या शाही उपहार के लिए लोग बुक करा रहे हैं।
राजस्थान में बनी एक अनोखी मिठाई इन दिनों सुर्खियों में है — जिसे लोग प्यार से ‘लखटकिया मिठाई’ कह रहे हैं। इसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान है — एक लाख रुपये प्रति किलो!