राजधानी जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को प्रोड्यूसर डायरेक्टर एकता कपूर अपने बच्चों के साथ झालाना लेपर्ड सफारी पहुंची। एकता कपूर ने अपने बच्चों के साथ झालाना में सफारी का आनंद लिया।
इस दौरान झालाना लेपर्ड सफारी ट्रैक नंबर दो पर मादा बघेरा फ्लोरा अपने तीन शावकों के साथ नजर आई। जिसे देखकर एकता कपूर और बच्चे खुश नजर आए।
एकता कपूर ने जंगल के खूबसूरत नजारे का आनंद लिया और वहां मौजूद अन्य वन्यजीवों की तस्वीरों को अपने कैमरे कैद किया। एकता कपूर ने कहा कि बहूत ही खूबसूरत जंगल है और बहूत अच्छे से मेंटेन किया हुआ है।