जयपुर/कोटपूतली. अलसुबह 5 बजे नेशनल हाईवे पर पूतली कट से आगे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में एक ही परिवार के 6 सदस्य सवार थे, जिसमें दो महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल थे। कार सवार लोगों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।
आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी, जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची। दमकल पहुंचने तक कार खाक हो गई।
नहीं पहुंची एंबुलेंस
बार-बार सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। आखिर फायर ब्रिगेड की टीम ने ही अपनी दमकल गाड़ी से घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के दौरान कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा। गऩीमत ये रही की हादसे के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।