9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

नेशनल हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला

नेशनल हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला एक ही परिवार के 6 लोग घायल

Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jul 21, 2024

जयपुर/कोटपूतली. अलसुबह 5 बजे नेशनल हाईवे पर पूतली कट से आगे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में एक ही परिवार के 6 सदस्य सवार थे, जिसमें दो महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल थे। कार सवार लोगों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।
आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल को सूचना दी, जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची। दमकल पहुंचने तक कार खाक हो गई।

नहीं पहुंची एंबुलेंस
बार-बार सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। आखिर फायर ब्रिगेड की टीम ने ही अपनी दमकल गाड़ी से घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना के दौरान कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा। गऩीमत ये रही की हादसे के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।