27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

VIDEO : ‘जानलेवा’ कोरोना काल ने समझाया बीमा का असल महत्व, ‘सुरक्षा चक्र’ दायरे में आने की मची होड़

- राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस आज - कोरोना काल के बाद लोगों को आई 'समझ' - बीमा लेने वालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि - सुरक्षित भविष्य के लिए ज़रूरी है बीमा- बीमा लेने में जल्दबाज़ी से हो सकता है नुकसान - पॉलिसी लेने से पहले कई बातों का रखना होता है ध्यान  

Google source verification

जयपुर।

आज राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस है। बीमा का महत्व आम लोगों तक पहुंचाने और इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर वर्ष 28 जून को इस विशेष दिन को मनाया जाता है। वैसे बीमा के महत्व को कई सालों से समझाया जा रहा है और लोग इसे लेकर जागरूक भी हुए हैं। लेकिन अगर ये कहें कि लोगों को बीमा के असल मायने वैश्विक महामारी कोरोना के बाद से और ज़्यादा समझ आए हैं, तो कहना गलत नहीं होगा। इसका अंदाज़ा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि महामारी काल के दौरान और इसके बाद से बीमा लेने वालों की तादाद में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई है।

 

महामारी काल के बाद दिखा रुझान
कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य बीमा का महत्व ज़्यादा समझ आया है, इसमें कोई दो राय नहीं है। जानलेवा वैश्विक महामारी कोरोना की दो लहरों के बीतने के साथ ही तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच उन लोगों ने भी अपने पूरे परिवार को बीमा के सुरक्षा घेरे में लेना शुरू कर दिया है, जो पहले कभी बीमित श्रेणी में रहे ही नहीं। वहीं जिन लोगों ने पहले से बीमा ले रखा था, वो अब इसका कवर बढ़ाने में लगे हुए हैं।

 

दरअसल, इसके पीछे कई वजहें सामने आई है। स्वास्थ्य बीमा से न सिर्फ अस्पतालों के भारी-भरकम खर्च से राहत मिलती है, बल्कि इससे परिवार पर वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ता है। यानी कि बीमा पॉलिसी से एक परिवार और उनके सदस्यों का भविष्य कई मायनों में सुरक्षित हो जाता है।

 

बीमा लेने से पहले सावधानी ज़रूरी
बीमा पॉलिसी लेते वक्त कई जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि पॉलिसी लेते वक्त ज़रा सी चूक से फायदे की जगह नुकसान का सौदा बनने की भी संभावनाएं रहती हैं। पॉलिसी लेते वक्त जिन महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखना है उनमे से प्रमुख हैं-

 

– जोखिम को ध्यान में रखकर लें पॉलिसी
– सभी दस्तावेज को अच्छे से पढ़ लें
– गंभीर बीमारी की कवर सूची को ध्यान से पढ़ें
– अस्पताल में कमरे और ICU की सीमाएं देखें

 

कैसे ले सकते हैं बीमा
बीमा लेने की जहां तक बात है, केंद्र और राज्य सरकारों की ऐसी कई योजनाएं चल रही हैं, जिनसे जुड़कर कोई भी आसानी से बीमा करवा सकता है। इनमें केंद्र की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से लेकर राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मौजूद है। हालांकि चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन की तय मियाद ख़त्म होने के बाद फिलहाल नए रजिस्ट्रेशन नहीं किए जा रहे हैं।

 

इसी तरह से सरकारी बीमा योजनाओं के अलावा निजी क्षेत्रों में तो स्वास्थ्य बीमा करने वाली कंपनियों में ज़बरदस्त होड़ है। सभी अपनी-अपनी विशेषताएं गिनाकर बीमा योजनाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। कुल मिलाकर आज के भागते-दौड़ते दौर में खासतौर से स्वास्थ्य बीमा करवाकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षा चक्र के दायरे में लेलेना समझदारी ही कही जा सकती है।