– राजधानी जयपुर में पड़ रही तेज धूप छुड़ा रही लोगों के पसीने
– पूरे प्रदेश में कमोवेश ऐसे ही हाल
जयपुर। मानसूनी बादलों ने राजधानी जयपुर सहित लगभग पूरे प्रदेश से दूरी बना ली है। तेज धूप व उमस लोगों के पीसने छुड़ा रही है। इससे लोग बेचैन हैं। बीते तीन-चार दिन से राजधानी जयपुर में बारिश नहीं होने से पारे में भी उछाल आ गया है। ऐसी ही िस्थति प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिखाई दे रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की यह सुस्ती एक-दो दिन जारी रह सकती है। इसके बाद बारिश का दौर फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार, गुलाबी नगर जयपुर में बीते तीन-चार दिन से बारिश का दौर थमा हुआ है। इससे राजधानी जयपुर में उमस व गर्मी का दौर बढ़ गया है। इससे लोग खासे परेशान हैं। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश नहीं होने के समाचार हैं। कल बाड़मेर जिले में हल्की बूंदाबांदी का मौसम रहा। कल बाड़मेर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हुआ। शहर के विवेकानंद व सिणधरी सर्किल सहित अन्य जगहों व गड्डो में पानी भर गया।बाकी अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहा।