– गुलाबी नगर में आज सुबह धूप खिली, लेकिन गलन भरी सर्दी
– प्रदेश के पूर्वी जिलों में तेज सर्दी का दौर, कई जगह छाया कोहरा
जयपुर। प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। गलनभरी सर्दी लोगों को चुभने लगी है। लोग अब सर्दी के चलते कांपने लगे हैं। वहीं पारा गिरने से प्रदेश में सर्दी के तेवर और तीखे होंगे। राजधानी जयपुर में आज सुबह गलनभरी सर्दी रही। इस कारण लोगों की दिनचर्या देर से शुरू हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी के तेवर और तीखे होंगे। वहीं कई जगह पारा शुन्य व इसके नीचे भी जा सकता है। वहीं कई जिलों में कोहरा छाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू होते ही पारा भी गोते लगाने लगा है। बीती रात शेखावाटी अंचल माउंटआबू से ज्यादा सर्द रहा और रात में पारा जमाव बिंदू से नीचे लुढ़क गया। इसके चलते खेत खलिहानों में सुबह बर्फ की हल्की चादर बिछी नजर आई। राजधानी जयपुर में इस सीजन में बीती रात सबसे सर्द रही और गलनभरी सर्दी से लोग बेहाल रहे।
फतेहपुर में तेज सर्दी का दौर
सीकर जिले में बीती रात खून जमा देने वाली सर्दी का जोर रहा। जिले के फतेहपुर कस्बे में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर है। माउंटआबू में बीती रात पारा 2.5 डिग्री रहा जबकि सीकर जिले का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। ऐसे में सीकर जिला माउंटआबू से भी ज्यादा सर्द रहा है। शीतलहर के चलते पारे में आई गिरावट के कारण सुबह खेत खलिहानों में पेड़- पौधों पर बर्फ की हल्की चादर बिछी दिखाई दी।
जयपुर- दौसा भी सर्द
जयपुर जिले में भी बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। हालांकि रात में पारा गिरकर 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन शहरवासी गलनभरी सर्दी से बेहाल रहे। जिले के बाहरी इलाकों में भी पारे में आई गिरावट के कारण हाड़कंपाने वाली सर्दी का असर रहा। जिले के जोबनेर कस्बे में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दौसा जिला भी अब शीतलहर की चपेट में आ गया है। ग्रामीण इलाकों में लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं।
इन जिलों में शीतलहर का जोर
प्रदेश के 17 जिलों में आज शीतलहर चलने और दिन व रात के तापमान में गिरावट होने का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली जिले में अगले तीन दिन शीतलहर चलने व पारे में गिरावट होने की चेतावनी मौसम केंद्र ने दी है। प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक शीतलहर चलने पर सर्दी के तेवर तीखे रहने का अनुमान है। आज प्रदेश के 17 जिलों में शीतलहर का दौर जारी रहने की आशंका है। हालांकि कुछ जिलों में अगले 24 घंटे बाद शीतलहर से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।